Revised Vacation and Breaks for Session 2021-22 in Kendriya Vidyalaya
Revised Vacation and Breaks for Session 2021-22 during Summer, Autumn and Winter season in Kendriya Vidyalaya Sangathan
केन्द्रीय विद्यालय संगठन/Kendriya Vidyalaya Sangathan
शहीद जीत सिंह मार्ग / Shaheed Jeet Sing Marg
18, संस्थानिक क्षेत्र/18, institutional Area
नई दिल्ली / New Delhi-110016
फ.110334/1/2021-22/के.वि.सं.(मु.)/शैक्षिक/
दिनांक; 28.04.2021
संशोधित – कार्यालय ज्ञापन
शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में ग्रीष्मकमालीन तथा शरद/शीतकालीन अवकाश (Vacation & Breaks) हेतु इस कार्यालय के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 05/06.01.2021, 04.03.2021 एवं एर्णाकुलम क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले केन्द्रीय विद्यात्रयों हेतु संशोधित कार्यालय ज्ञापन दिनांक 23.03.2021 में इंगित, गर्मी वाले स्थानों के लिए ग्रीष्मावकाश की अवधि में वर्तमान COVID-19 की परिस्थितियों को इष्टिगत रखते हुए परिवर्तन करने का सक्षम अधिकारी ने निर्णय लिया है। शरद/शीतकालीन अवकाश (Autumn Break/Winter Break) के विषय में सूचना अलग से दी जाएगी।
अतएव निर्णय के अनुसार सभी संभागों में दिनांक 03.05.2021 से ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ हो जाएगा, जो की निम्न प्रकार है:-
(क) गर्मी वाले स्थान:-
क्षेत्रीय कार्यालय:- आगरा, चंडीगढ़, कोलकाता, देहारादून, दिल्ली, गुरुग्राम, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना, रांची, सिलचर, तिनसुकिया, वाराणसी, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, एर्गाकुलम, हैदराबाद, जबलपुर, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर एवं भोपाल्।
क्र.सं. | वैकेशन/ब्रेक | दिनांक से | दिनांक तक | दिन |
1 | Summer Vacation | 03.05.2021 (Monday] | 20.06.2021 (Sunday) | 49 Days |
सर्दी वाने स्थान, अधिक सर्दी वाने स्थान /लेह, कारगिल व नुब्रा (लद्दाख ) UT स्थित केन्द्रीय विद्यालय; केन्द्रीय विद्यालय तवांग, केन्द्रीय विद्यालय डलहौजी) तथा केन्द्रीय विद्यालय, काठमांँडू (नेपाल) के ग्रीष्मकालीन तथा शरद/शीतकालीन अवकाश (Vacation & Breaks) पत्र दिनांक 05/06.01.2021 में दी गई अवधि के अनुसार ही रहेंगे; अर्थात इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Note:
A. Both dates (days) are inclusive.
B. If the day of opening/day before closing Vidyalaya is a holiday or declared a holiday by govt., the same will be included in Vacation & Break.
C. Teachers handling class-X and are required for preparing the result of Class-X as per directions of CBSE (to be issued in due course) will be required to remain in the station till the result work is completed. The leave entitled to him/her may be admissible to him/her for the period of stay at the station for the purpose as per rules.
(प्रिया ठाकुर)
संयुक्त आयुक्त (शैक्षिक)